औपचारिक पत्र लेखन


आवारा कुत्तों के कारण आपकी बस्ती में जो समस्या आ गई है उसका विवरण देते हुए स्वास्थ्य अधिकारी को शीघ्र उपाय करने का अनुरोध करते हुए पत्र लिखिए।


परीक्षा भवन,

क. ख. ग. विद्यालय,

क. ख. ग. नगर।

दिनांक……………..

सेवा में

स्वास्थ्य अधिकारी,

नगर निगम,

क. ख. ग. नगर।

विषय – बस्ती में आवारा कुत्तों से समस्या के निवारण हेतु पत्र।

मान्यवर,

मैं क. ख. ग. नगर, की च. छ. ज. बस्ती का निवासी हूँ तथा आवारा कुत्तों के कारण हो रही समस्याओं से आपको अवगत कराना चाहता हूं।

हमारी बस्ती में आये दिन कोई न कोई व्यक्ति आवारा कुत्तों का शिकार हो रहा है तथा उन्होंने हमारी बस्ती की एक बच्ची की काटकर हत्या भी कर दी है। वे हर रोज हमारी बस्ती में कूड़ा फैला देते हैं तथा उनका मलमूत्र नई बीमारियों का कारण बन रहा है।

अतः मेरा आपसे अनुरोध है कि जल्द से जल्द इन आवारा कुत्तों हेतु नए आवास का कार्य आरंभ किया जाए तथा इनसे प्रभावित लोगों को चिकित्सा हेतु धन राशि प्रदान की जाए।

सधन्यवाद।

भवदीय,

ट. ठ. ड.