CBSE 12 Sample paperClass 12(xii) Hindi

कक्षा 12वीं प्रश्न-उत्तर


प्रश्न. यशोधर बाबू अपनी पत्नी के विद्रोह का क्या कहकर मज़ाक बनाते थे?

उत्तर : यशोधर बाबू परम्परावादी विचारधारा वाले व्यक्ति थे। वे सरल और साधारण वेशभूषा पहनने में विश्वास रखते थे। जबकि उनकी पत्नी पुरानी परम्पराओं को ढकोसला मानती थी। अपनी पत्नी के श्रृंगार को देखकर वे मजाक में शानयल बुढ़िया, चटाई का लहँगा, बूढी मुँह मुँहासे, लोग करें तमासे इत्यादि बातें कहते थे।