कक्षा 12वीं प्रश्न-उत्तर


प्रश्न. नगर नियोजन की मुअनजो-दड़ो अनूठी मिसाल कैसे है?

उत्तर : नगर नियोजन की मुअनजो-दड़ो अनूठी मिसाल है। इमारतें भले खंडहरों में बदल चुकी हों मगर ‘शहर’ की सड़कों और गलियों के विस्तार को स्पष्ट करने के लिए ये खंडहर काफी हैं। यहाँ की कमोबेश सारी सड़कें सीधी हैं या आड़ी। आज वास्तुकार इसे ‘ग्रिड प्लान’ कहते हैं। आज की सेक्टर-मार्का कॉलोनियों में हमें आड़ा-सीधा नियोजन बहुत मिलता है।