आलोचक नहीं, प्रेरक बनें

1. एक श्रेष्ठ व्यक्ति कथनी में कम, करनी में ज्यादा विश्वास रखता है।

2. हर एक चीज में खूबसूरती होती है , लेकिन हर कोई उसे देख नहीं पाता।

3. बुराई को देखना और सुनना ही बुराई की शुरुआत है।

4. महानता कभी न गिरने में नहीं , बल्कि हर बार गिरकर उठने में है।

5 . आलोचना की बजाय, तारीफ करके लोगों से बेहतर काम लिया जा सकता है।