कक्षा 12वीं प्रश्न-उत्तर


प्रश्न. ‘रेडियो नाटक का लेखन सिनेमा और रंगमंच के लेखन से थोड़ा भिन्न भी है और थोड़ा मुश्किल भी’ – कैसे? तर्क सहित उत्तर दीजिए।

उत्तर : सिनेमा और रंगमंच की तरह रेडियो नाटक में विजुअल्स अर्थात् दृश्य नहीं होते। यही सबसे बड़ा अन्तर है। रेडियो पूरी तरह से श्रव्य माध्यम है इसीलिए रेडियो नाटक का लेखन सिनेमा व रंगमंच के लेखन से थोड़ा भिन्न भी है और थोड़ा मुश्किल भी। सब कुछ संवादों और ध्वनि प्रभावों के माध्यम से सम्प्रेषित करना होता है। सहायता के लिए न मंच सज्जा और वस्त्र सज्जा है और न ही अभिनेता के चेहरे की भाव-भंगिमाएँ।