प्रश्न. ‘छोटा मेरा खेत’ कविता में अंधड़ और बीज से कवि का क्या तात्पर्य है?
उत्तर : ‘छोटा मेरा खेत’ कविता में अंधड़ और बीज से कवि का तात्पर्य भावना के आवेग तथा कवि के मन में उत्पन्न हुए विचार से है। किसी भी कविता के सृजन के लिए भावों का आवेग होना आवश्यक है। उसके पश्चात् ही विचारों को कविता के माध्यम से अभिव्यक्त किया जा सकता है।