सार लेखन (Precis Writing Hindi)
सभी मानव जानते और मानते हैं कि युद्ध कोई अच्छी बात नहीं है, फिर भी चिरंतनकाल से युद्ध होते चले आ रहे हैं। हाँ, समय के परिवर्तन के साथ-साथ युद्धों के क्षेत्र, स्थान, समय और युद्ध लड़ने की कला आदि में अवश्य आमूल-चूल परिवर्तन आ गया है। यद्यपि युद्ध लड़ने-लड़ाने वाली मानसिकता में किसी प्रकार का कोई विशेष परिवर्तन नहीं आया। यह भी एक सर्वमान्य तथ्य है कि विज्ञान ने युद्ध कला को पहले की तुलना में बहुत ही अधिक मारक और संहारक बना दिया है।
प्रश्न : (क) उपर्युक्त गद्यांश का सार एक तिहाई शब्दों में लिखिए।
(ख) उपर्युक्त गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक दीजिए।
(ग) विज्ञान ने युद्ध कला को कैसे संहारक बना दिया है?