2 फरवरी के दिन भारत को मिली टेस्ट क्रिकेट की पहली जीत

2 फ़रवरी, 1952

इसी दिन भारत ने इंग्लैंड को मद्रास (चेन्नई) टेस्ट क्रिकेट में हराकर इतिहास की पहली जीत दर्ज की। मैच में विजय हजारे कप्तान थे। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड अपनी पहली पारी में सिर्फ 266 रन बना पाया।

वीनू मार्कण्ड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड की पहली पारी के आठ विकेट लिए। भारत ने अपनी पहली पारी में पंकज रॉय और पल्ली उमरीगर ने शानदार शतकों की बदौलत 457 रन बनाए। पंकज रॉय ने 111 और उमरीगर ने 130 रन बनाए थे।

इंग्लैंड पहली पारी के आधार पर भारत से 191 रन पीछे था और उसके ऊपर काफी दबाव था। अब भारत को कैसे भी हो, यह मैच जीतकर पहला टेस्ट जीतने का रिकॉर्ड बनाना था। इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी शुरू की और पूरी टीम सिर्फ 183 रन पर सिमट गई। इस तरह भारत ने इस मैच को 1 पारी और 8 रन से जीत लिया।

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक 122 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से 26 में जीत मिली।