संवाद और अभिनय


संवाद और अभिनय विधाएँ भी मौखिक अभिव्यक्ति की कुशलता का सोपान हैं।

माध्यमिक कक्षाओं के विद्यार्थी इन विधाओं के प्रति विशेष रुचि रखते हैं।

इनसे विद्यार्थियों में स्पष्ट कथन में शुद्धता और हाव-भाव प्रदर्शन की क्षमता समा जाती है, जिससे वे दर्शकों को मुग्ध कर लेते हैं।

अपने सफल अभिनय से विद्यार्थियों को आत्मिक तुष्टि मिलती है ।