Religion

घर में माँ सरस्वती की तस्वीर या मूर्ति रखना होता है शुभ

देवी सरस्वती को विद्या की देवी माना जाता है। उनकी मूर्ति घर में रखने और रोज उसकी पूजा करने से जीवन में सफलता और तरक्की मिलती है। मोर पंख को घर के मंदिर में और बच्चों के कमरे में रखना चाहिए। इससे नेगेटिव एनर्जी दूर होती है।

सोने का खोना अशुभ

समाज में सोना गुम होना अशुभ माना गया है। मान्यता है कि स्वर्ण के खोने से ‘श्री’ (समृद्धि) चली जाती है। स्वर्ण केवल आकर्षण ही नहीं, अपितु श्री; सम्पन्नता का प्रतीक भी है। आज भी कई घरों में गंभीर आर्थिक संकट आने पर स्वर्ण-आभूषण गिरवी रखकर धन की व्यवस्था की जाती है।