अपठित गद्यांश : महामारी का प्रभाव


निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर दिए गए प्रश्नों के सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर लिखिए-


दुनिया शायद अभी तक के सबसे बड़े संकट से जूझ रही है। मौज़ूदा दौर की महामारी ने हर किसी के जीवन में हलचल मचा दी है। इस पर महामारी ने जीवन की सहजता को पूरी तरह बाधित कर दिया है। भारत में इतनी अधिक आबादी है कि इसमें किसी नियम-कायदे को पूरी तरह से अमल में लाना अपने आप में एक बड़ी चुनौती है। इसमें महामारी के संक्रमण को रोकने के मकसद से पूर्णबंदी लागू की गई और इसे कमोवेश कामयाबी के साथ अमल में भी लाया गया। लेकिन यह सच है कि जिस महामारी से हम जूझ रहे हैं, उससे लड़ने में मुख्य रूप से हमारे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता की ही बड़ी भूमिका है, लेकिन असली चिंता बच्चों और बुजुर्गों की हो जाती है।

इस मामले में ज्यादातर नागरिकों ने जागरुकता और सहजबोध की वजह से ज़रूरी सावधानी बरती है, लेकिन इसके समानान्तर दूसरी कई समस्याएँ खड़ी हुई हैं। मसलन आर्थिक गतिविधियाँ जिस बुरी तरह प्रभावित हुई हैं, उसने बहुत सारे लोगों के सामने संकट और ऊहापोह की स्थिति पैदा कर दी है। नौकरी और उसकी तनख्वाह पर निर्भर लोगों की लाचारी यह है कि उनके सामने यह आश्वासन था कि उन्हें नौकरी से नहीं निकाला जाएगा, वेतन नहीं रोका जाएगा वहीं उनके साथ हुआ उल्टा। नौकरी गई, कई जगहों पर तनख्वाह नहीं मिली या कटौती की गई और किराए के घर तक छोड़ने की नौबत आ गई। इस महामारी का दूसरा असर शिक्षा जगत पर पड़ा है, उसका तार्किक समाधान कैसे होगा, यह लोगों के लिए समझना मुश्किल हो रहा है। खासतौर पर स्कूली शिक्षा पूरी तरह से बाधित होती दिख रही है। यों इसमें किए गए वैकल्पिक इंतज़ामों की वजह से स्कूल भले बंद हों, लेकिन शिक्षा को जारी रखने की कोशिश की गई है। स्कूल बंद होने पर बहुत सारे शिक्षकों को वेतन की चिंता प्राथमिक नहीं थी, बच्चों के भविष्य की चिंता उन्हें सता रही है। हालांकि एक खासी तादाद उन बच्चों की है, जो लैपटॉप या स्मार्ट फोन के साथ जीते हैं, लेकिन दूसरी ओर बहुत सारे शिक्षक ऐसे भी हैं, जिन्हें कम्प्यूटर चलाना नहीं आता। उन सबके सामने चुनौती है ऑनलाइन कक्षाएँ लेने की। सबने हार नहीं मानी और तकनीक को खुले दिल से सीखा। इस तरह फिलहाल जो सीमा है, उसमें पढ़ाई-लिखाई को जारी रखने की पूरी कोशिश की जा रही है।


प्रश्न. उपरोक्त गद्यांश किस विषयवस्तु पर आधारित है?

(क) बेरोज़गारी

(ख) शिक्षा की समस्या

(ग) आर्थिक संकट

(घ) महामारी का प्रभाव

प्रश्न. पूर्णबन्दी लागू क्यों की गई?

प्रश्न. स्कूली शिक्षा को जारी रखने की कोशिश क्यों की जा रही है?

प्रश्न. ऑनलाइन शिक्षा एक चुनौती कैसे है?

प्रश्न. शिक्षकों ने तकनीक को खुले दिल से क्यों सीखा?


प्रश्न. हमें बच्चों और बुजुर्गों की चिंता क्यों है?

प्रश्न. जीवन की सहजता के बाधित होने से आप क्या समझते हैं?

प्रश्न. भारत में नियम-कानून लागू करना चुनौती क्यों है?

प्रश्न. लोगों के जीवन में उहापोह की स्थिति किस कारण आ गई?