बैंक प्रबंधक को पत्र
आपसे अपने बचत खाते की चेक-बुक खो गई है। इस संबंध में बैंक प्रबंधक को उचित कार्यवाही करने के लिए पत्र लिखिए।
सेवा में,
शाखा प्रबंधक,
पंजाब नेशनल बैंक,
आगरा।
दिनांक : 12/5/20XX
महोदय,
विषय – चेकबुक खो जाने के सन्दर्भ में।
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम पूजा कुमारी है और मैं आपके बैंक में खाताधारक हूँ जिसकी खाता संख्या 185321XXX है। असावधानीवश इस खाता संख्या की चेकबुक रास्ते में कहीं गिर गई है। इसमें 25058 से 62 तक के पाँच चेक खाली थे। यदि कोई इन चेकों पर भुगतान माँगता है तो वह न किया जाए तथा एक नई चेक बुक के लिए कृपया मेरा आवेदन स्वीकार किया जाए। मैं सदैव आपकी आभारी रहूँगी।
धन्यवाद।
भवदीया,
पूजा कुमारी
मो. नं. – 2850XXXX
हस्ताक्षर