CBSEclass 7 Hindi (हिंदी)EducationHindi Grammarletters/पत्र लेखनNCERT class 10thPunjab School Education Board(PSEB)

पत्र लेखन : अपने घर में चोरी होने की सूचना संबंधी पत्र


अपने घर में चोरी हो जाने की सूचना देते हुए पुलिस थाना अधिकारी को पत्र लिखिए।


16/ 24 शक्ति नगर

नई दिल्ली

दिनांक : 10 दिसंबर, 20XX

थानाध्यक्ष

थाना शक्ति नगर

नई दिल्ली।

विषय : अपने घर में हुई चोरी के संबंध में

महोदय,

मैं शक्तिनगर के 16/24 का निवासी हूँ। मेरे पिताजी अपनी एक छोटी-सी दुकान इस जगह पर चलाते हैं। हमारे घर में मेरे माता-पिता के अलावा मेरी एक छोटी बहन भी है।

कल दोपहर जब मैं घर से बाहर था उस समय एक आदमी घर पर आया। उसने अपने आप को महानगर टेलिफोन का कर्मचारी बताया और उसी बहाने घर में घुस आया। जब माताजी उसके लिए पानी लेने भीतर गई तो वह घर के कुछ कीमती सामान लेकर गायब हो गया। उसमें मेरा एक लैपटॉप, माताजी का मोबाइल, 5000 रुपए नगदी और एक साइकिल मुख्य है।

मैं आपसे अनुरोध करना चाहूँगा कि चोरों को यथाशीघ्र पकड़कर हमारा सामान दिलवाने की कृपा करें तथा उन्हें उचित दंड भी दें। हमारी कॉलोनी में पिछले चार महीनों में होने वाली यह पाँचवीं चोरी है। एक बार फिर प्रार्थना करते हुए मैं आपके सहयोग की अपेक्षा रखता हूँ।

धन्यवाद

भवदीय

क० ख०ग०