Baal Geet (बाल गीत)CBSEclass 7 Hindi (हिंदी)EducationNCERT class 10thPoemsPoetryPunjab School Education Board(PSEB)

कविता : इक्कीसवीं सदी का भारत


इक्कीसवीं सदी का भारत


इक्कीसवीं सदी का भारत कैसा हो…

इक्कीसवीं सदी का भारत ऐसा हो…….

जहाँ वायु में सुगंध हो,

धरती पर आनंद हो,

खेतों में हरियाली हो,

मानो युवाओं ने,

धरती पर उतारा स्वर्ग हो ।

इक्कीसवीं सदी का भारत कैसा हो…..

इक्कीसवीं सदी का भारत ऐसा हो…

जहाँ जवान सीमा साधे हों,

जहाँ शांति अमन के वादे हों।

अन्नदाता कृषक भी खुशहाल हों,

विज्ञान में वैज्ञानिक का कमाल हो,

जहाँ जय किसान, जय जवान, जय विज्ञान हो,

इक्कीसवीं सदी का भारत ऐसा हो…….

इक्कीसवीं सदी का भारत ऐसा हो…….