CBSEClass 9 HindiEducationletters/पत्र लेखनPunjab School Education Board(PSEB)

अनौपचारिक पत्र : मामा जी को बुलाने के लिए पत्र


अपने जन्मदिवस पर मामा जी को बुलाने के लिए आलोक की ओर से एक निमंत्रण-पत्र लिखिए।


परीक्षा भवन

नई दिल्ली-64

दिनांक : 26 जुलाई 20××

पूज्य मामा जी

चरण-स्पर्श !

आशा है कि आप परिवार सहित कुशल मंगल से होंगे। मामा जी आप जानते हैं कि 3 अगस्त 2024 को मेरा जन्मदिन है। इस दिन मैं 18 वर्ष का हो जाऊँगा। तब तक मेरी परीक्षाएँ भी समाप्त हो जाएँगी। इसलिए इस बार मेरा जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाएगा। मैंने अपने सभी मित्रों को व अन्य सभी रिश्तेदारों को निमंत्रण भेज दिया है। लेकिन आपको तीन दिन पहले अवश्य आना होगा। पिता जी अकेले सभी तैयारी नहीं कर पाएँगे। अतः आपसे विनती है कि आप पहले ही घर आ जाएँ। मामी जी, अंकुर और नानी जी को भी लेते आएँ। आप सबके साथ होने से सभी कार्य समय पर संपन्न हो जाएँगे। हम सब आपकी प्रतीक्षा करेंगे।

आपका भांजा

क०ख०ग०