अनौपचारिक पत्र : छोटे भाई को पत्र
अपने छोटे भाई को विद्यालय में अच्छा व्यवहार करने की राय देते हुए पत्र।
परीक्षा भवन
नई दिल्ली-110064
दिनांक : 05 मई 20…
पूज्य अनुज
शुभाशीष !
आज तुम्हारा पत्र मिला और यह जानकर खुशी हुई कि तुम अच्छे विद्यालय में भरती हो गए हो। मुझे आशा है कि स्कूल के पहले दिन का तुम्हारा अनुभव बड़ा अच्छा रहा होगा। फिर भी मैं तुम्हें खतरों से सचेत करने के लिए यह पत्र लिख रहा हूँ। स्कूल में अच्छे लड़के भी होंगे, बुरे लड़के भी। केवल अच्छे लड़कों के साथ ही रहना चाहिए। इस कार्य में तुम्हारे अध्यापक तुम्हारी अवश्य सहायता करेंगे। कुसंगति से हमेशा दूर रहने की कोशिश करना। अपने पाठ के संबंध में भी तुम्हें सचेत और कर्तव्यनिष्ठ रहना चाहिए अन्यथा तुम कुछ नहीं सीख सकोगे।
तुम्हें अपने अध्यापकों के प्रति सबसे अधिक सम्मान प्रदर्शन करना चाहिए। अपने साथियों के साथ नम्र व्यवहार करना। मैं आशा करता हूँ कि तुम मेरी हिदायतों पर ध्यान दोगे। अगर तुम ऐसा करोगे तो तुम श्रेष्ठ छात्र बन जाओगे।
तुम्हारा बड़ा भाई
क०ख०ग०