कक्षा 12वीं प्रश्न-उत्तर
प्रश्न. कक्षा में बैठने पर लेखक का मन खट्टा क्यों हो गया था?
उत्तर : कक्षा में बैठने पर लेखक का मन इसलिए खट्टा हो गया था क्योंकि लेखक के पिता ने पाँचवीं कक्षा में उसका स्कूल जाना बन्द करवा दिया था। फिर दत्ता जी राव के कहने पर डेढ़ वर्ष बाद वह फिर से स्कूल जाने लगा। तब तक वहाँ का सारा वातावरण बदल चुका था। उसके साथी अगली कक्षा में जा चुके थे। उसकी कक्षा के सभी बच्चे उससे कम उम्र के थे और कुछ मन्द बुद्धि भी थे।