कक्षा 12वीं प्रश्न-उत्तर
प्रश्न. भक्तिन की तुलना हनुमान जी से करने के कारणों को स्पष्ट कीजिए।
उत्तर : भक्तिन की तुलना हनुमान जी से ही इसलिए की है क्योंकि हनुमान जी निस्वार्थ भाव से श्री राम की सेवा करते हैं, उसी प्रकार भक्तिन भी निस्वार्थ भाव से लेखिका की सेवा करती है। भक्तिन का वास्तविक नाम लक्ष्मी था लेकिन इसके सेवा-भाव को देखकर लेखिका ने लक्ष्मी को भक्तिन नाम दिया। लेखिका भक्तिन के साथ सेवक-स्वामी का सम्बन्ध तो रखती ही थी, बल्कि उसे घर का सदस्य भी मानती थी।