100 शब्दों की कहानी
एक-दूसरे का साथ देने से बढ़ती है दोस्ती
एक राजा के पास दो कुत्ते थे। पर अक्सर उनमें लड़ाई होती। परेशान राजा ने सलाहकार से मदद मांगी, ‘क्या करें जो ये बिना लड़े मित्र की तरह रहने लगें।’
सलाहकार बोला- आप इन्हें जंगल में ले जाएं। जब कोई भेड़िया दिखे, तो इनमें से एक को उस पर छोड़ दें। जब एक कुत्ता लड़ते-लड़ते थकने लगे तब उसकी सहायता के लिए दूसरे को छोड़ दीजिए। दोनों मिलकर भेड़िए को खत्म कर देंगे। तब ये एक-दूसरे के कृतज्ञ होंगे। फिर देखिए ये साथ-साथ भी रहने लगेंगे।
सीख ये है कि कृतज्ञता और साथ देने का भाव निकटता को बढ़ाता है।