EducationGeneral

28 दिसम्बर का इतिहास

28 दिसंबर, 1908

इस दिन इटली के मेसिना और रेजो कालाब्रिया शहरों में भूकंप आया था। इसमें करीब एक लाख लोग मारे गए थे।इस भूकंप को यूरोपीय इतिहास का सबसे भयंकर भूकम्प माना जाता है।

तड़के 5:20 पर आया भूकम्प 35 सेकंड तक महसूस किया गया और इसने भारी तबाही मचाई। रिक्टर स्केल पर भूकम्प को तीव्रता 7.1 मापी गई थी। झटके 300 किमी तक महसूस किए गए। भूकम्प के बाद तटीय शहरों में सुनामी आई। समुद्र में 39 फ़ीट ऊँची लहरें उठीं।

इसने मेसिना और रेजो कालाब्रिया शहरों को बर्बाद कर दिया। सबसे ज्यादा तबाही इमारतों के गिरने के कारण हुई। महीनों तक राहत और बचाव का काम जारी रहा। आपदा के 18 दिन बाद राहतकर्मियों ने दो बच्चों को जिंदा बचाया था।

26 दिसम्बर, 2018 को इटली के सिसली में माउंट एटना के पास भूकंप आया था। इसमें 28 लोग जख्मी हुए। रिक्टर पैमाने पर भूकम्प की तीव्रता 4.8 रही।