20 मार्च का महत्व

सन् 2012 में आज ही के दिन संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 'इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस' मनाने का संकल्प लिया था और 2013 में इसे मनाने का फैसला किया गया था। यह दिन दुनियाभर के लोगों में खुशी के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा इस दिवस को मनाने के पीछे मशहूर समाज सेवी तथा संयुक्त राष्ट्र के विशेष सलाहकार जेमी इलियन के प्रयास भी हैं। उन्हीं के विचारों ने तत्कालीन संयुक्त राष्ट्र महासचिव जनरल बान की मून को प्रेरित किया और अंततः 20 मार्च, 2013 को पहला'इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस' घोषित किया गया।