हिंदी सुविचार (Hindi suvichar)
• अनजानी राहों पर केवल वीर पुरुष ही आगे बढ़ा करते हैं कायर तो परिचित राह पर ही तलवार चलाते हैं।
• अवसर के बिना काबिलियत किसी काम की नहीं है।
• शेर द्वारा संचालित भेड़ों की सेना, भेड़ द्वारा
संचालित शेरों की सेना से हमेशा जीतेगी।
• एक लीडर से भरपूर उम्मीद की जाती है। वह उम्मीद का व्यापारी होता है।
• किसी भी इंसान को अपनी साख बनाए रखने के लिए हर दस साल में अपनी रणनीति बदल लेनी चाहिए।
• एक तस्वीर हजार शब्दों के बराबर होती है।
• एक सच्चा आदमी कभी किसी से नफरत नहीं कर सकता।
• शरीर का सबसे अच्छा इलाज है शांत मन।
• वो जो प्रशंसा करना जानता है, अपमानित करना कहा भी जानता है।
• किसी कार्य को खूबसूरती से करने के लिए मनुष्य को उसे स्वयं करना चाहिए।
• असंभव शब्द केवल मूर्खों के शब्दकोश में ही पाया जाता है।
नेपोलियन बोनापार्ट