BloggingLife

समय बदलना सिखाता है, रुकना नहीं।


  • लोग आपको डराते हैं कि ये आपकी कमियां हैं। जब आप अपनी कमियां दिखाने लगेंगे तो उनके पास आपको डराने के लिए कुछ नहीं बचेगा।
  • अपनी इच्छाशक्ति मजबूत रखेंगे तो हर लक्ष्य हासिल करना आसान होगा।
  • सिर्फ सीखना ही एक ऐसी प्रक्रिया है, जिससे मस्तिष्क कभी नहीं थकता है।
  • समय की नब्ज़ पकड़िए, क्योंकि समय बदलना सिखाता है, रुकना नहीं।
  • जब आप कोई बड़ा काम करने जा रहे हों या पहली बार दायित्व निभाने जा रहे हों तो दबाव – तनाव स्वाभाविक है।
  • श्रेष्ठ वही है जिसमें बहादुरी हो, जल्दबाजी नहीं; दया हो, कमजोरी नहीं।
  • हालात अनुकूल हों या प्रतिकूल, हिम्मत और नजरिया हर हाल में एक जैसा रखें।