सब्जीवाला और ग्राहक के मध्य संवाद


सब्जीवाला और ग्राहक के मध्य संवाद


ग्राहक : मटर और गाजर क्या भाव है?

सब्जीवाला : मटर पंद्रह रुपए और गाजर दस रुपए किलो है। कहिए, कितनी-कितनी दूँ?

ग्राहक : इतनी महँगी बेच रहे हो?

सब्जीवाला : साहब ! महँगाई रोकना हमारे हाथ में नहीं है। जैसा मंडी से लाते हैं, वैसा ही थोड़ा लाभ लेकर आप लोगों की सेवा कर देते हैं। सब्ज़ी सस्ती लेनी है तो सरकार से डीजल के दाम कम करवा दो ।

ग्राहक : कुर्सी के पीछे भागने वालों से आशा करना फिजूल है भाई!