ReligionSpirituality

सबसे बड़ा धर्म

न्याययुक्त व्यवहार करना, सौंदर्य से प्रेम करना तथा सत्य की भावना को हृदय में धारण करके विनयशील बने रहना ही सबसे बड़ा धर्म है – डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन

वास्तुकला का महत्व

वास्तुशास्त्र हमारे जीवन को बेहतर बनाने एवं नकारात्मकता को दूर रखने में मदद करता है। वास्तुशास्त्र में वास्तुकला के सिद्धांत और दर्शन शामिल हैं, जो भवन निर्माण में महत्व रखते हैं।

इनका प्रभाव मानव की जीवनशैली एवं रहन-सहन पर पड़ता है।

जया एकादशी पर जागरण

व्रत रखने वाले दशमी तिथि को भी एक समय भजन करें। इस बात का ध्यान रखें कि भोजन सात्विक हो। एकादशी तिथि की सुबह स्नान करने के बाद भगवान श्री विष्णु का ध्यान करके व्रत का संकल्प करें।

इसके साथ धूप, दीप, चंदन, फल, तिल एवं पंचामृत से भगवान विष्णु की पूजा करें। पूरे दिन व्रत रखें। सम्भव हो तो रात्रि में भी व्रत रखकर जागरण करें।