CBSEclass 7 Hindi (हिंदी)EducationHindi Grammarletters/पत्र लेखनNCERT class 10thPunjab School Education Board(PSEB)

शिकायती पत्र : बस में छूटे हुए सामान का पता लगाने के लिए पत्र


बस में छूटे हुए सामान का पता लगाने के लिए दिल्ली परिवहन निगम के मुख्य प्रबंधक को एक पत्र लिखिए।


सी-12/38, कमला नगर
दिल्ली
दिनांक: 8 मार्च, 20XX

मुख्य प्रबंधक
दिल्ली परिवहन निगम
दिल्ली

विषय : बस में छूटे सामान का पता लगाने हेतु

महोदय

मैंने कल शाम अमृतसर से दिल्ली आने वाली 7 बजकर 30 मिनट की बस पकड़ी थी। मुझे कनॉट प्लेस उतरना था। बस रास्ते में खराब हो जाने के कारण अपने निर्धारित समय से एक घंटा देर से पहुँची। समय काफ़ी हो चुका था, इसलिए घबराहट में मैं मात्र एक ही अटैची लेकर बस से उतर गया। मेरे साथ एक छोटा एयरवेज का बैग भी था। उसका रंग गहरा नीला था। वह बैग मैं उसी बस में भूल आया। सुबह मैं बस अड्डे गया भी था, लेकिन उस बैग का कोई पता न चला। कृपया आप उसे ढूँढ़ निकालने का प्रयत्न करें। मैं आपका विशेष आभारी रहूँगा। यदि मेरा बैग मिल जाए तो उसे उपर्युक्त पते पर भिजवाने की कृपा करें।

भवदीय

रमेश वर्मा