CBSEclass 7 Hindi (हिंदी)Educationletters/पत्र लेखनNCERT class 10thPunjab School Education Board(PSEB)

शिकायती पत्र : नगर पालिका अधिकारी को पत्र


अपने मोहल्ले में वर्षा के कारण उत्पन्न हुई जल भराव की समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट करने के लिए नगर पालिका अधिकारी को पत्र लिखिए


105, विश्वास नगर

शाहदरा, दिल्ली

दिनांक : 12 नवंबर, 20XX

प्रशासनिक अधिकारी

दिल्ली नगरपालिका

शाहदरा, दिल्ली

विषय : जल भराव की समस्या के समाधान हेतु

महोदय

निवेदन यह है कि मैं विश्वास नगर, शाहदरा का निवासी हूँ। पिछले कई दिनों से यहाँ के कुछ सीवर बंद पड़े हैं। गंदा पानी गलियों और सड़कों पर बह रहा है। निरंतर हो रही वर्षा ने हालात को और भी गंभीर बना दिया है। जगह-जगह सड़कों पर गड्ढे बन गए हैं, जिनमें वर्षा का पानी भर गया है और अब सड़ता जा रहा है। वर्षा के पानी ने स्थान-स्थान पर जलाशयों का रूप धारण कर लिया है। इन जलाशयों के कारण मक्खी-मच्छर पैदा हो रहे हैं। इन मच्छरों के कारण अनेक बीमारियों के फैलने की आशंका है।

मेरा आपसे अनुरोध है कि आप रुके पानी की निकासी का कोई उचित प्रबंध करवाएँ। बंद सीवरों को खुलवाएं व जगह-जगह बने गड्ढों को भरवाने का प्रबंध करें जिससे पानी इकट्ठा न हो सके और मच्छर न फैलें। इसके लिए हम सदैव आपके आभारी रहेंगे।

धन्यवाद सहित

प्रार्थी

केवल कुमार