विद्युत संस्थान के प्रबंधक को पत्र


परीक्षा के दिनों में विद्युत आपूर्ति नियमित न होने से हो रही कठिनाइयों का उल्लेख करते हुए विद्युत प्रदाय संस्थान के मुख्य प्रबन्धक को तुरन्त इसे ठीक करने का अनुरोध कीजिए।


सेवा में,

मुख्य अभियन्ता,

बी. एस. ई. एस.,

राजधानी पावर लिमिटेड,

लखनऊ (उ०प्र०)।

दिनांक………………….

विषय – बिजली की अनियमित आपूर्ति के सम्बन्ध में।

महोदय,

इस पत्र के माध्यम से मैं आपका ध्यान अपने इलाके में बिजली संकट से उत्पन्न कठिनाइयों की ओर दिलाना चाहता हूँ। आजकल हमारी दसवीं बोर्ड की परीक्षाएँ चल रही हैं। ऐसी स्थिति में बार-बार बिजली चले जाने से हम छात्रों को पढ़ाई करने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली की इस आँख-मिचौली से हम छात्रों की पढ़ाई में व्यवधान पड़ता है, इसका हमारे परीक्षा परिणाम पर भी बुरा प्रभाव पड़ेगा। न बिजली जाने का कोई निश्चित समय है और न बिजली आने का। जब भी हम छात्रों के पढ़ने का समय होता है तो बिजली चली जाती है या वोल्टेज बहुत कम आते हैं।

आपसे अनुरोध है कि हम छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए इस इलाके में बिजली की नियमित आपूर्ति की व्यवस्था करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दें। हम आपके अनुगृहीत होंगे।

धन्यवाद।

भवदीय,

अ. ब. स.