CBSEEducationHindi Grammarletters/पत्र लेखनNCERT class 10th

रेल प्रबंधक को पत्र


रेल द्वारा बुक कराकर भेजा गया घरेलू सामान आपके निवास के निकटस्थ स्टेशन तक नहीं पहुँचा है। इसकी शिकायत करते हुए रेल प्रबंधक को एक पत्र लिखिए।


सेवा में,

रेल प्रबंधक,

भारतीय रेलवे।

विषय- रेल द्वारा बुक सामान न मिलने के सन्दर्भ में।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि भोपाल से आगरा आने वाली विदर्भ एक्सप्रेस में दिनांक 25/10/20XX को मैने कुछ घरेलू सामान बुक कराया था। लेकिन एक सप्ताह व्यतीत हो जाने पर भी वह हमारे निवास स्थान आगरा (राजामंडी) के निकटस्थ स्टेशन तक नहीं पहुँचा है। आगरा (राजामंडी) रेलवे स्टेशन के अधिकारी कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे रहे हैं। अतः मेरी परेशानी को ध्यान में रखकर कृपया उचित कार्यवाही कर मेरा सामान दिलावाने की कृपा करें।

भवदीय,

राकेश वर्मा

30, राजामंडी

आगरा

मो. न. – 92111011XX

रसीद न. – 25012251

दिनांक – 4/11/20XX