पोस्टमास्टर को पत्र


आपके नाम से प्रेषित एक हज़ार रु. के मनीआर्डर की प्राप्ति न होने का शिकायत पत्र अधीक्षक, पोस्ट ऑफिस को लिखिए।


सेवा में,

पोस्टमास्टर महोदय,

डाकघर राजौरी गार्डन,

नई दिल्ली।

दिनांक : 20 जनवरी 20XX

विषय-मनीऑर्डर की प्राप्ति न होने के सम्बन्ध में।

मान्यवर,

निवेदन है कि मैंने दिनांक, 20 दिसम्बर, 20XX को एक हजार रु. का मनीआर्डर अपने पिता श्री चंद्रप्रकाश शर्मा, 18C नई मंडी, रोहतक के पते पर, लोदी रोड डाकघर से करवाया था। लगभग एक महीने का समय बीत चुका है। अभी तक न तो वह मनीआर्डर हो मेरे पिता के पास पहुँचा है और न ही लौटकर मुझे मिला है। मैने इस संबंध में नई मंडी, रोहतक के डाकघर से भी संपर्क किया, पर मनीआर्डर वहाँ नहीं पहुँचा।

मनीआर्डर की रसीद नंबर 2307 तथा दिनांक 20.12.20XX है। आपसे अनुरोध है कि इस संबंध में आवश्यक जाँच-पड़ताल करके मुझे सूचित करवाने का कष्ट करें। आपकी सुविधा के लिए मनीआर्डर की रसीद की फोटोप्रति भी पत्र के साथ संलग्न कर रहा हूँ।

धन्यवाद ।

भवदीय,

दिनेश शर्मा

P 615, सेवा नगर