CBSEEducationPunjab School Education Board(PSEB)अनुच्छेद लेखन (Anuchhed Lekhan)

रचनात्मक लेखन : उच्च शिक्षा हेतु छात्रों का विदेशों को पलायन


अनुच्छेद लेखन/ रचनात्मक लेखन/ जनसंचार लेखन/ सृजनात्मक लेखन


उच्च शिक्षा हेतु छात्रों का विदेशों को पलायन


उच्च शिक्षा हेतु छात्र विदेशों की तरफ़ रूख कर रहे हैं क्योंकि वहाँ गुणवत्तापूर्ण शिक्षण संस्थान है साथ ही उन्हें स्कॉलरशिप अर्थात् छात्रवृत्ति भी उपलब्धि कराई जाती है जिससे वे वहाँ रहकर अच्छे से अध्ययन कर सकें। उनके पलायन का मुख्य कारण गुणवत्तापूर्ण शिक्षण संस्थान और अच्छा वेतन है। इसलिए भारतीय छात्र विकसित देशों की तरफ़ अपना रुख कर रहे हैं।

‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020)’ की सिफ़ारिशों के अनुसार विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने भारत में उच्च शिक्षा के अन्तर्राष्ट्रीयकरण की दिशा में काम शुरू कर दिया है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने भारत में विदेशी संस्थानों की स्थापना और संचालन के लिए ‘भारत में विदेशी उच्च शिक्षण संस्थानों के परिसर की स्थापना और संचालन-2023’ नामक ड्राफ्ट जारी किया है। विश्वविद्यालय देश में स्थापित अपने सभी परिसरों में ऑनलाइन या दूरस्थ शिक्षा के स्थान पर ऑफलाइन माध्यम से पूर्णकालिक कार्यक्रम शुरू कर सकेंगे।