यूपीआई
यूपीआई तकनीक की तथ्यात्मक जानकारी
हाल में भारतीय यूपीआई को सिंगापुर ने उपयोग की सहमति दी है।
• भारत के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस और सिंगापुर के पेनाऊ को भुगतान सुविधा के लिए एकीकृत किया गया है।
• सिंगापुर पहला देश है जिसने भारत के साथ पर्सन टू पर्सन भुगतान सुविधा शुरू की है।
* भारत का यूपीआई एक मोबाइल आधारित भुगतान प्रणाली है जो वुर्चअल पेमेंट एड्रेस तकनीक का उपयोग करती है।
• पेनाऊ सिंगापुर की डिजिटल भुगतान प्रणाली है जो पीयर टू पीयर फंड ट्रांसफर तकनीक का उपयोग करती है।
• इन दोनों को एकीकृत करने के बाद उपयोगकर्ता द्वारा ईवॉलेट की राशि को यूपाई आईडी, मोबाइल नंबर या फिर वीपीए का उपयोग कर ट्रांसफर किया जा सकेगा।
• इस नई प्रणाली से भुगतान के लिए किया जाने वाला व्यय घटेगा और प्रवासी भारतीयों को इसका बड़ा लाभ मिलेगा। भारत की अर्थव्यवस्था में सिंगापुर से आने वाले धन की मात्रा भी बढ़ेगी।
• सिंगापुर में लगभग 6.5 लाख अनिवासी भारतीय और भारतीय मूल के लोग रहते हैं।