बचत बहुत जरूरी है।
• कुछ महान करने के लिए अच्छे को छोड़ने से घबराइए मत।
• व्यवसाय पर आधारित मित्रता, मित्रता पर आधारित व्यवसाय से बेहतर है।
• अगर अमीर बनना ही तुम्हारा एक मात्र लक्ष्य है, तो तुम इसे कभी हासिल नहीं कर पाओगे।
• मैंने हमेशा प्रयास किया है कि हर एक आपदा को अवसर में बदल दिया जाए।
• एक नवयुवक के लिए सबसे जरूरी चीज है अपनी साख, प्रतिष्ठा, चरित्र स्थापित करना।
• मैं मानता हूं कि एक सुव्यवस्थित जीवन के लिए बचत बेहद ज़रूरी है।
• मैं दुनिया भर की जानकारी रखने वाले व्यक्ति के बजाय जोश से भरे आदमी को नौकरी पर रखना चाहूंगा।
• सफल होना चाहते हैं तो सफलता के घिसे-पिटे रास्तों की बजाय नए रास्तों पर चलना चाहिए।
• लोगों की प्रबंधन की काबिलियत उतनी ही खरीदने योग्य वस्तु है जितना कि चीनी या कॉफ़ी। इस काबिलियत के मैं अधिक पैसे दूंगा।
जॉन डी रॉकफेलर