प्रश्न. विशु उत्सव किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर : केरल पारंपरिक नववर्ष को विशु उत्सव के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन उपहार स्वरूप दी जाने वाली धनराशि को विशु कानीतम कहा जाता है। इस दिन विशुकनी की रस्म की जाती है, जिसमें चावल, फल और सिक्के उपयोग में लाए जाते हैं।