प्रश्न. भारत और अमेरिका का युद्धाभ्यास कहां आयोजित होगा?
उत्तर : भारतीय और अमेरिकी सेनाएं अलास्का में दो सप्ताह का युद्धाभ्यास करेंगी। दोनों के बीच सालाना युद्धाभ्यास का यह 19वां संस्करण होगा। पिछले संस्करण का आयोजन बीते वर्ष नवंबर में उत्तराखंड के औली में हुआ था।