प्रश्न. कविता ‘उत्साह’ में बादल के किन-किन अर्थों की ओर संकेत किया गया है?

उत्तर : ‘उत्साह’ कविता में बादल के अनेक अर्थों की ओर संकेत किया गया है :

बादल पीड़ित-प्यासे जन की प्यास बुझाकर उन्हें तृप्त करते हैं तथा उनकी आकांक्षाओं को पूरा करते हैं।

बादल ललित कल्पना और क्रान्ति-चेतना की ओर संकेत करते हैं।

मानव को संघर्ष के लिए प्रेरित करके जीवन में परिवर्तन और नवीनता लाने की ओर संकेत करते हैं।

नई कल्पना और अंकुर के लिए विध्वंस, विप्लव और क्रान्ति चेतना की ओर संकेत करते हैं।