प्रश्न. ऑपरेशन कच्छप क्या है?
उत्तर : गंगा नदी के लगभग एक हजार कछुओं को बचाने के लिए ऑपरेशन कच्छप अभियान चलाया जा रहा है। भारत में गंगा नदी प्रणाली में कछुओं की 13 प्रजातियां पाई जाती हैं। ऑपरेशन के परिणामस्वरूप इंडियन टेंट टर्टल, इंडियन फ्लैपशेल टर्टल, ब्लैक स्पॉटेड/पॉन्ड टर्टल और ब्राउन रूपड टर्टल जैसी विभिन्न प्रजातियों के जीवित शिशु कछुओं को अवैध व्यापार से बचाया गया है।