current affairsEducation

प्रश्न. एयूएसइंडेक्स (AUSINDEX) 23 क्या है?

उत्तर : AUSINDEX 23 समुद्री अभ्यास है जिसके 5वें संस्करण का आयोजन सिडनी, ऑस्ट्रेलिया में हुआ। इसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया की नौसेनाओं ने भाग लिया। भारत की ओर से आईएनएस सह्याद्रि, आईएनएस कोलकाता और आरएएन से एचएमएएस चौल्स, एचएमएएस ब्रिस्बेन ने हिस्सा लिया।