प्रधानाचार्य को पत्र


आप विद्यालय की छात्र-परिषद् के सचिव हैं। स्कूल के बाद विद्यार्थियों को नाटक का अभ्यास करवाने के लिए अनुमति माँगते हुए प्रधानाचार्य को लगभग 80-100 शब्दों में पत्र लिखिए।


परीक्षा भवन

सर्वोदय विद्यालय

दिल्ली – 32

24 फरवरी, 2020

सेवा में

प्रधानाचार्य जी,

सर्वोदय विद्यालय,

दिल्ली-32

विषय – स्कूल के बाद विद्यार्थियों को नाटक का अभ्यास करवाने के लिए अनुमति माँगने हेतु।

महोदय,

मैं किशोर छात्र-परिषद् का सचिव हूँ। 29 मार्च को होली के अवसर पर होने जा रहे नाटक की तैयारी जोर-शोर से नहीं हो पा रही क्योंकि जब कक्षाएँ चल रही होती हैं तो हम अभ्यास नहीं कर पाते।

आपसे सविनय अनुरोध है कि 7 मार्च से हमें स्कूल के बाद नाटक का अभ्यास करने की अनुमति प्रदान करें ताकि हम मुख्य अतिथि के सामने अच्छा प्रदर्शन कर अपने स्कूल का नाम रोशन करें। हम स्कूल के पश्चात् 3.30 बजे तक अभ्यास करने की अनुमति चाहते हैं। आपसे निवेदन हैं कि कृपया हमें यह अनुमति प्रदान करें।

आपका आज्ञाकारी

किशोर कुमार

सचिव

छात्र-परिषद