प्रधानाचार्य को पत्र
अपने विद्यालय में पीने के स्वच्छ पानी की समुचित व्यवस्था हेतु प्रधानाचार्य को एक पत्र लिखिए।
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
सिटी मांटेसरी स्कूल,
लखनऊ।
दिनांक…… …….
विषय-पीने के स्वच्छ पानी की व्यवस्था हेतु पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि हमारे विद्यालय में पिछले कुछ दिनों से पीने के साफ पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। बारिश के कारण पानी की टंकी के आसपास गंदगी जमा हो गई है और टंकी के अंदर काई जमा हो जाने के कारण पानी काफी गंदा हो गया है। विद्यालय के कुछ कर्मचारियों के छुट्टी पर जाने के कारण कई दिनों से उसकी सफाई भी नहीं हुई है। स्कूल के बच्चों को यही गंदा पानी पीना पड़ रहा है या फिर उन्हें घर से बोतल में पानी लाना पड़ रहा है। लेकिन अधिक गर्मी के कारण वह जल्दी ही समाप्त हो जाता है और गंदे पानी के सेवन से हमारी सेहत पर विपरीत असर हो सकता है।
अतः आपसे निवेदन है कि पीने के स्वच्छ पानी की यथाशीघ्र व्यवस्था करें।
धन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
अ. ब. स.
कक्षा दसवीं ‘ब’
दिनांक………..