पूछताछ संबंधी पत्र : प्रकाशक को पत्र


किसी पुस्तक विक्रेता की ओर से किसी प्रकाशक को पूछताछ संबंधी पत्र लिखिए।


वर्मा बुक सेंटर

1632, नई सड़क

चांदनी चौक

दिनांक : 3 जनवरी, 20XX

प्रबंधक

दिल्ली – 110006

न्यू सरस्वती हाउस (इंडिया) प्रा०लि०

19, दरियागंज

दिल्ली

विषय: पुस्तक विक्रेता द्वारा प्रकाशक से पूछताछ संबंधी पत्र

महोदय

पिछले बीस सालों से हमारी दुकान नई सड़क पर है। हम अब तक दूसरे प्रकाशक की पुस्तकें अपनी दुकान से बेचते रहे हैं, लेकिन आप के साथ संपर्क नहीं हुआ। हम आपके प्रकाशन की पुस्तकें भी अब बेचना चाहते हैं। कृपया बताएँ कि आपके पास किन-किन विषयों व कक्षाओं की पुस्तकें उपलब्ध हैं। आप पाठ्य पुस्तकों व सामान्य पुस्तकों पर कितनी छूट देंगे। पुस्तकें पहुँचाने, उनका भुगतान तथा पुस्तकों की वापसी के बारे में भी विस्तृत जानकारी दें।

धन्यवाद

भवदीय

मोहनलाल