पत्र लेखन
बस में छूट गए सामान को आपके घर तक सुरक्षित रूप से पहुंचाने वाले बस कंडक्टर की प्रशंसा करते हुए उसे लिखिए।
अथवा
बस में यात्रा करते हुए आपका एक बैग छूट गया था जिसमें जरूरी कागज और रुपए थे। उसे बस कंडक्टर घर आकर लौटा दिया। उसकी प्रशंसा करते हुए परिवहन निगम के अध्यक्ष को पत्र लिखिए।
परीक्षा भवन,
क. ख. ग. विद्यालय,
रोहिणी, दिल्ली।
दिनांक……………..
सेवा में
श्रीमान परिवहन अध्यक्ष,
दिल्ली परिवहन निगम,
रोहिणी, दिल्ली।
विषय – बस कंडक्टर का धन्यवाद एवं पुरस्कृत करने हेतु ।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं रोहिणी क्षेत्र की निवासी हूँ। गत सोमवार को पिछले सप्ताह मैं बस में सफर कर रही थी। मैं बस से उतरते समय अपना पर्स बस में ही भूल गई थी जिसमें 5000₹, मोबाइल एवं अन्य मूल्यवान वस्तुएं थीं।
अगले दिन मेरे घर आकर बस कंडक्टर श्री रामगोपाल जी ने बड़ी ही विनम्रता से मुझे मेरा मूल्यवान सामान लौटाकर अपनी ईमानदारी का परिचय दिया।
मैं आपसे अनुरोध करती हूँ कि आप उसकी सज्जनता के लिए उन्हें यथोचित पुरस्कृत करें ताकि बाकी कर्मचारी भी उससे प्रेरणा ले। आशा है कि आप मेरी विनय स्वीकार करेंगे। आपकी बड़ी कृपा होगी।
सधन्यवाद।
भवदीय,
क. ख. ग.
रोहिणी क्षेत्र की निवासी