पत्र लेखन : इलाके की अव्यवस्थित डाक वितरण की शिकायत करते हुए डाकपाल को पत्र


अपने इलाके की अव्यवस्थित डाक वितरण की शिकायत करते हुए डाकपाल को पत्र लिखिए।


14 बी, गोल मार्केट

नई दिल्ली-1

दिनांक : 5 जून, 20XX

मुख्य डाकपाल

जी०पी०ओ०

गोल मार्केट

नई दिल्ली

विषय: अव्यवस्थित डाक वितरण की सूचना हेतु

महोदय

मैं इस पत्र के माध्यम से आपका ध्यान अपने क्षेत्र की अव्यवस्थित डाक प्रणाली की ओर दिलाना चाहता हूँ। पहले यहाँ दिन में तीन बार डाक वितरित की जाती थी, पर आजकल यदि दिन में एक बार भी डाकिए के दर्शन हो जाएँ तो हम अपने को सौभाग्यशाली समझते हैं। यह महाशय तो कई बार तीन-चार दिन तक दर्शन देने नहीं आते। आते भी हैं तो डाक को सही ढंग से वितरित नहीं करते। पत्रों को लेटर बॉक्स के अंदर नहीं डालते। कभी तो लेटर बॉक्स के ऊपर रख देते हैं और कभी ऐसे ही घर के अंदर फेंक जाते हैं जिससे वह उड़ कर कहीं और पहुँच जाते हैं। इतना ही नहीं हमारी चिट्ठी किसी और के घर डाल जाते हैं तथा किसी और की चिट्ठी हमारे घर में।

अभी पिछले हफ्ते ही मेरी परीक्षा का अनुक्रमांक परीक्षा होने के बाद प्राप्त हुआ, जिस कारण मेरा एक वर्ष ख़राब हो गया। आप सोच सकते हैं कि इस प्रकार हमारा कितना नुकसान हो रहा है और हमें कैसी-कैसी परेशानियाँ उठानी पड़ रही हैं। डाकिए सचित्र पत्रिकाओं को तो कभी डालते ही नहीं बल्कि इसे हजम करना अपना पुनीत कर्तव्य समझते हैं।

अतः आपसे अनुरोध है कि आप इस ओर ध्यान दें और समुचित डाक वितरण का प्रबंध करवाएँ। इस प लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे।

धन्यवाद सहित

प्रवीण गुप्ता