दुकानदार और ग्राहक के बीच संवाद
ग्राहक : सेठ जी! चीनी है क्या?
दुकानदार : हाँ, है।
ग्राहक : चीनी साफ़ होनी चाहिए।
दुकानदार : भाई साहब ! खुली चीनी थोड़ी पीली-सी है।
ग्राहक : फिर कौन-सी चीनी अच्छी है?
दुकानदार : उत्तम चीनी पैकेट में आई है। एक-एक किलो के पैकेट हैं। इस पर एगमार्क का चिहन भी है।
ग्राहक : यह चीनी महँगी होगी।
दुकानदार : सामान्य चीनी से थोड़ी महँगी है।
ग्राहक : सेठ जी! भाव तो बताओ।
दुकानदार : आप हमारे नियमित ग्राहक हैं। इसलिए आपको पैंतालिस रुपये किलो लगेगी। वैसे पैकेट पर पचास रुपये प्रति किलो छपा हुआ है।