जिम्मेदारी रास्ता खोजती है और गैर जिम्मेदारी बहाने बनाती है ।

  • संसार में रह कर भी संसार को अपने भीतर प्रवेश न करने देना विवेक का लक्षण है।
  • किसी की कद्र करना, उसे जानना, समझना और उस पर फना हो जाना ही सही मायनों में प्रेम है।
  • एक समझदार इंसान सिर्फ अपनों से ही नहीं, अपने दुश्मनों से भी काम लेना जानता है।
  • जीवन में हमेशा एक दूसरे को समझने का प्रयत्न करने की तरफ ध्यान देना चाहिए न कि परखने की तरफ।
  • जिम्मेदारी रास्ता खोजती है और गैर जिम्मेदारी बहाने बनाती है ।
  • अतीत में किए गए प्रशंसनीय काम के बारे में हमेशा अपना गुणगान करने से बेहतर है कि नए काम की तरफ ध्यान लगाया जाए।
  • जीवन में नए लोगों से बातचीत और मेलजोल स्थापित करने से ही नए विचार एवं अनुभव मिलते हैं।
  • यदि हम अपनी स्थिति को लेकर असंतुष्ट हैं और समझौता भी नहीं कर पा रहे तो धैर्य रखते हुए स्थिति बदलने की कोशिश करनी चाहिए।