कक्षा 12वीं प्रश्न-उत्तर
प्रश्न. पत्रकारिता जगत में ‘बीट’ से आप क्या समझते हैं? बीट रिपोर्टिग के लिए एक पत्रकार को क्या तैयारी करनी पड़ती है?
उत्तर : राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक इत्यादि कई विषयों से जुड़ी हुई खबरें होती हैं। इसलिए संवाददाताओं के बीच काम का विभाजन आमतौर पर उनकी रुचि और ज्ञान को ध्यान में रखते हुए किया जाता है। मीडिया की भाषा में इसे बीट कहते हैं।
बीट रिपोर्टिंग के लिए एक पत्रकार को काफ़ी तैयारी करनी पड़ती है। उदाहरण के लिए जो पत्रकार खेल में रुचि रखते हैं या किसी खास खेल को कवर करते हैं, तो उन्हें पता होना चाहिए कि उस खेल का इतिहास क्या है? वर्तमान में उसे खेल की क्या स्थिति है? इत्यादि।