CBSEComprehension PassageEducationNCERT class 10thPunjab School Education Board(PSEB)ਅਣਡਿੱਠਾ ਪੈਰਾਅਣਡਿੱਠਾ ਪੈਰਾ (Comprehension Passage)

अपठित गद्यांश


निम्नलिखित गद्यांश को पढकर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।


इस बार भारत से ओलंपिक के लिए कुल 83 खिलाडियों का दल गया था, जिसमें निशानेबाजों की संख्या 11 थी। सेना के निशाने बाज विजय कुमार को 25 मीटर रैपिड पिस्टल स्पर्धा में इस ओलंपिक का रजत पदक मिला। महिलाओं की 10 मी. एयर राइफल में चीन की ई सीलिंग ने स्वर्ण पदक जीता, सुशील कुमार उद्घाटन समारोह में भारतीय खिलाडियों का नेतृत्व करते हुए वे ध्वज- वाहक बने। कांस्य पदक जीतने वाले पहलवान योगेश्वर दत्त की सबसे अधिक चर्चा अब भारत के सर्वोच्च खेल सम्मान ‘राजीव गांधी’ खेल रत्न पुरस्कार के लिए हो रही है। सबसे मजे की बात यह है कि इस दल में एक महिला प्रतियोगी भी है – दो जुड़वाँ बच्चों की माँ “एमसी मेरी काम”।


प्रश्न 1. भारत से ओलंपिक के लिए कुल कितने खिलाडियों का दल गया?

प्रश्न 2. महिलाओं की 10 मी. एयर राइफल में किसने स्वर्ण पदक जीता?

प्रश्न 3. योगेश्वर दत ने कौन सा पदक जीता?

प्रश्न 4. उपर्युक्त गद्यांश के पाठ का नाम लिखें।