अनौपचारिक पत्र : बोर्ड की परीक्षा के लिए मित्र को पत्र
बोर्ड की परीक्षा में प्रथम आने पर मित्र को बधाई पत्र।
परीक्षा भवन
जयपुर
20.10.20××
प्रिय मित्र
मधुर स्मृति !
कल समाचार-पत्र के माध्यम से तुम्हारी शानदार सफलता के संबंध में जानकारी मिलने पर मुझे जो हार्दिक प्रसन्नता हुई उसे मैं शब्दों में वर्णन नहीं कर सकता। मुझे तुमसे यही आशा थी। तुम्हारी पढ़ाई के प्रति निष्ठा और लगन देखकर मुझे पूरा विश्वास हो गया है कि आगामी बोर्ड परीक्षा में छात्रवृत्ति प्राप्त कर तुम अपने परिवार तथा विद्यालय को गौरवान्वित करोगे। ईश्वर की अपार कृपा से तुम्हें परिश्रम का उचित फल प्राप्त हुआ है। प्रिय मित्र! अपनी इस शानदार सफलता पर मेरी हार्दिक बधाई स्वीकार करो। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि जीवन में तुम्हें सदैव सफलता मिलती रहे और तुम निरंतर उन्नति करते रहो। मुझे पूरी आशा एवं विश्वास है कि इसके पश्चात् कॉलेज की परीक्षाओं में भी तुम्हारा परिणाम शानदार रहेगा। मेरी शुभकामनाएँ सदा तुम्हारे साथ हैं। शेष कुशल हैं।
तुम्हारा अभिन्न मित्र
क०ख०ग०