अनौपचारिक पत्र : छोटी बहन को पत्र
बनाव-श्रृंगार में अधिक समय व्यतीत न करने की हिदायत देते हुए छोटी बहन को पत्र लिखिए।
परीक्षा भवन
नई दिल्ली-110064
दिनांक : 3 फरवरी 20××
प्रिय अनुजा
सस्नेह प्यार।
कैसी हो। आशा करता हूँ कि तुम वहाँ प्रसन्न होगी तथा मन लगाकर पढ़ाई कर रही होगी।
प्रिय बहन! बड़ा भाई होने के नाते मैं तुम्हें एक बात कहना चाहता हूँ। मुझे पता चला है कि तुम आजकल पढ़ाई के स्थान पर फैशन पर बहुत ध्यान देने लगी हो। अपने आपको सजाना और सुंदर बनाना एक गुण है। परंतु उसे उन्नति में रुकावट बनने देना उचित नहीं है। लोग हमें हमारे गुणों के कारण ही पसंद करते हैं न कि हमारी बाहरी सुंदरता के कारण। फिल्मों, दूरदर्शन में इतनी चकाचौंध देखकर उसके प्रति इतनी दीवानगी ठीक नहीं है। इसलिए मैं तुम्हें सलाह देता हूँ कि फैशन पर ध्यान देने की अपेक्षा पढ़ाई पर ध्यान देना। तुम्हारी परीक्षाएँ भी नजदीक आ रही हैं। आशा है कि तुम मेरी सलाह अवश्य मानोगी।
तुम्हारा भाई
क ख ग