CBSEclass 7 Hindi (हिंदी)EducationHindi Grammarletters/पत्र लेखनNCERT class 10thPunjab School Education Board(PSEB)

शुभकामना पत्र : मित्र को शुभकामना पत्र


आपके मित्र के भाई के विवाह का निमंत्रण आपको मिला था। आप अपने मामा की शादी की वजह से वहाँ नहीं जा सकते। अतः अपनी विवशता बतलाते हुए मित्र को उसके भाई के विवाह की शुभकामनाएँ व्यक्त करें।


सी-2/115, जनकपुरी

नई दिल्ली

दिनांक : 18 मार्च, 20XX

प्रिय सुधांशु

सप्रेम नमस्कार

मित्र, आज ही तुम्हारे भाई के विवाह का निमंत्रण पत्र प्राप्त हुआ। मन को प्रसन्नता हुई। अब शीघ्र ही तुम्हारे घर में भाभी के आने से रौनक आ जाएगी। घर खुशियों से भर जाएगा। तुम्हें अपने भाई के विवाह की ढेर सारी शुभकामनाएँ। मित्र, तुम तो यह जानते हो कि जिस दिन तुम्हारे भाई का विवाह है ठीक उसी दिन मेरे का भी विवाह होना निश्चित हुआ है। मुझे मामाजी के विवाह में दस दिन के लिए अमेरिका जाना होगा। उस पूरे सप्ताह मैं यहाँ नहीं हूँ। अतः मैं तुम्हारे भाई के विवाह पर नहीं आ पाऊँगा। मुझे इस बात का बहुत अफ़सोस रहेगा। लेकिन जैसे ही मैं वहाँ से लौटूंगा तो भाभी से मिलने अवश्य आऊँगा।

मेरी ओर से अपने भाई के विवाह पर मंगलकामनाएँ स्वीकार करो। तुम्हें व तुम्हारे परिवार को इस मंगल-वेला पर एक बार फिर ढेर सारी शुभकामनाएँ।

तुम्हारा मित्र

कुणाल